India Lockdown के बीच Mobile Users को मिल सकती है बड़ी राहत | वनइंडिया हिंदी

2020-03-30 2,443

There is a lockdown in the country due to Corona virus. People have appealed to stay in homes. Every effort is being made to ensure that people do not leave the house. In such a situation, telephone users do not have to go through any problem. TRAI has appealed to the telecom companies to increase the validity of prepaid plans so that people do not have to opt out due to lockdown.

कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन है। लोगों को घरों में रहने की अपील की है। लोग घर से न निकले इसकी हर संभव कोशिश की जा रही है। ऐसे में टेलीफोन यूजर्स को किसी भी परेशानी से न गुजरना पड़े इसकी कोशिश की जा रही है। ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों से प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को बढ़ाने की अपील की है, ताकि लोगों को लॉकडाउन की वजह से बाहर न निकलना पड़े।

#Lockdown #MobileUsers #IndiaLockdown